“वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान: कांग्रेस का 5 करोड़ हस्ताक्षर मिशन में जुटी टीम, मनीष राय बने तेंदूखेड़ा प्रभारी
कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान शुरू। जीतू पटवारी ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की। मनीष राय ‘छोटू भैया’ को तेंदूखेड़ा का प्रभारी बनाया गया।

संवाददाता अवधेश चौकसे
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में “वोट चोर, गद्दी छोड़” राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत वोट चोरी और लोकतंत्र के हनन के खिलाफ 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह एक घर-घर संपर्क और जनजागरण अभियान है, जिसके माध्यम से पार्टी जनता को मताधिकार की सुरक्षा के लिए जागरूक कर रही है।
मध्यप्रदेश में तेज़ी से चल रहा अभियान
मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन ने इस अभियान को गति देने के लिए विशेष रणनीति बनाई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान और मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) के लिए विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किए हैं।
मनीष राय ‘छोटू भैया’ को तेंदूखेड़ा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया
इस क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनीष राय ‘छोटू भैया’ को तेंदूखेड़ा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उनके नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संपर्क, हस्ताक्षर संग्रहण और मतदाता सूची परीक्षण का कार्य किया जाएगा।
कांग्रेस का लक्ष्य — 5 करोड़ लोगों की आवाज़ को जोड़ना
कांग्रेस का कहना है कि यह अभियान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता की आवाज़ को सशक्त करेगा।
प्रदेशभर में कार्यकर्ता, युवजन, महिला और किसान कांग्रेस की टीमें मिलकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बना रही हैं।