विश्व दृष्टि दिवस पर गाडरवारा में नेत्र जांच शिविर, मरीजों को मिला निशुल्क उपचार
गाडरवारा में विश्व दृष्टि दिवस पर शासकीय चिकित्सालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित, मरीजों को मिला निशुल्क चश्मा और दवाइयां, लोगों में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी जागरूकता।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर स्थानीय शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. उपेंद्र वस्त्रकार के मार्गदर्शन में नेत्र सहायक यू.एस. पटेल द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क चश्मा एवं दवाइयां वितरित की गईं।
नेत्र जांच और जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। नेत्र सहायक यू.एस. पटेल ने बताया कि नियमित रूप से आंखों की जांच कराना और समय पर उपचार प्राप्त करना दृष्टि को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी नेत्र समस्या को हल्के में न लें और समय-समय पर चिकित्सक से परामर्श करें।
आयोजन का उद्देश्य
विश्व दृष्टि दिवस का यह आयोजन नेत्र रोगों की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। चिकित्सालय के स्टाफ ने बताया कि इस तरह की पहल से लोगों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता आती है और ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होती हैं।
समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
यह पहल न केवल नेत्र रोगियों के लिए लाभदायक रही, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हुई। स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन के लिए चिकित्सालय प्रशासन की सराहना की और ऐसे शिविर आगे भी आयोजित करने की मांग की।
मुख्य बिंदु:
- विश्व दृष्टि दिवस पर शासकीय चिकित्सालय में नेत्र जांच शिविर।
- डॉ. उपेंद्र वस्त्रकार के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन।
- नेत्र सहायक यू.एस. पटेल द्वारा मरीजों की जांच और निशुल्क उपचार।
- समाज में नेत्र स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ाने का संदेश।