लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स ने यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया
स्वर्गीय कावेरी देवी गोपीचंद अग्रवाल की स्मृति में यात्रियों की सुविधा हेतु नई पहल

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी।
लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स के तत्वावधान में शहर के समाजसेवी परिवारों अशोक गोपीचंद अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल और क्लब अध्यक्ष लायन अनिरुद्ध अग्रवाल के परिवार द्वारा अपनी दादी जी स्वर्गीय कावेरी देवी गोपीचंद अग्रवाल की स्मृति में यात्री प्रतीक्षालय की स्थापना की गई। यह प्रतीक्षालय स्थानीय ओवर ब्रिज पर स्थापित किया गया है, जिससे शहर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
लोकार्पण समारोह
लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं इटारसी-नर्मदापुरम विधायक) ने किया।
विशेष अतिथि श्री पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी, की उपस्थिति में लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री राहुल चौरे, रोटेरियन सत्यम अग्रवाल और जोन चेयरपर्सन लायन राजेंद्र सोनी शामिल थे।
विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष की सराहना
मुख्य अतिथि डॉ. सीताशरण शर्मा ने लायंस क्लब और अग्रवाल परिवार को इस सामाजिक कार्य के लिए साधुवाद दिया और इसकी सराहना की।
विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने कहा कि लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स के इस प्रयास से राहगीरों और आम नागरिकों को बहुत लाभ होगा।
सामाजिक महत्व
- यह प्रतीक्षालय यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया।
- लायंस क्लब और समाजसेवी परिवारों की पहल से इटारसी में नागरिक सुविधाओं में वृद्धि हुई।
- यह कदम सामाजिक जागरूकता और सेवा की भावना का प्रतीक है।