रोड निर्माण का भूमि पूजन: 20 वर्षों बाद कीचड़ से मिलेगी मुक्ति

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी।
वार्ड क्रमांक 6 स्थित नीलकंठ कॉलोनी के नागरिकों को आखिरकार 20 वर्षों बाद कीचड़ की समस्या से राहत मिलने जा रही है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की पहल पर 100 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और पार्षद जिम्मी कैथवास द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
रोड निर्माण का महत्व
विधायक निधि से बनने वाली इस सीसी रोड से क्षेत्र के नागरिकों को बरसों से चली आ रही कीचड़ और आवागमन की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक डॉ. शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त किया।
मौजूद रहे गणमान्य
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें—
- माखन चौधरी
- बाबूलाल यादव
- बबलू पटेल
- अमित यादव
- अशोक जी
- श्रीमती प्रीति बड़क़ुर
- श्रीमती सुनीता चौधरी
- श्रीमती शांति बाई
- श्रीमती रेशमा खान
- श्रीमती हेमबती बाई
आदि शामिल रहे।
गुणवत्ता पर जोर
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्माणाधीन रोड पर कम से कम आठ दिनों तक आवागमन न हो और रोड की मजबूती के लिए पर्याप्त तराई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।