राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का भव्य राष्ट्रीय सम्मेलन मुरैना में संपन्न
संतोष शर्मा बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, सैकड़ों अधिवक्ता हुए शामिल

मुरैना। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को जगदम्बा पैलेस मुरैना में भव्य और विशाल स्तर पर संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों अधिवक्ता और मंच पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।
अधिवक्ता हितों की रक्षा पर जोर
मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय संरक्षक/कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं के समाधान के लिए मंच हमेशा तत्पर है।
विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अधिवक्ता डॉ. मदन मोहन पाण्डेय ने कहा कि “अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम” तभी लागू होगा जब अधिवक्ता समाज एकजुट होकर आगे आएगा। उन्होंने सरकार से अधिवक्ताओं को विधानपरिषद और राज्यसभा में उचित प्रतिनिधित्व देने तथा बार काउंसिल में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की।
संतोष शर्मा बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
मध्यप्रदेश प्रभारी एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता संतोष शर्मा ने मंच की नीति, उद्देश्य और “अधिवक्ता हित सर्वोपरि” स्लोगन पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में सर्वसम्मति से उन्हें मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. पाण्डेय ने की।
वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान
सम्मेलन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, वहीं 250 कनिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मान पत्र और उपयोगी सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामहेत पिप्पल ने की और सभी उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार जताया।
प्रमुख उपस्थित अधिवक्ता
सम्मेलन में वरिष्ठ अधिवक्ता रक्षपाल सिंह तोमर, महिला प्रदेशाध्यक्ष रागनी मिश्रा, संस्थापक सदस्य/उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अजित कांत मिश्रा, राजस्थान युवा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष उ.प्र. जगदीश शर्मा, मीडिया प्रभारी शाहजहांपुर अमरदीप, मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष मनीष राठौर, सचिव पल्लव त्रिपाठी, संयुक्त सचिव देवेंद्र पाराशर सहित कई वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता ए.आर. शिवहरे ने किया।
मुरैना में राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का भव्य राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए और सर्वसम्मति से संतोष शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।