रक्तदान शिविर में 40 युवाओं ने किया रक्तदान

नरसिंहपुर । आजाद वार्ड में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन का 5 व 6 सितंबर को किया गया । रक्तदान में मुस्लिम नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जाकिर भाई मुदस्सर की पहल पर उक्त आयोजन किया गया । इस मौके पर दो अन्य समुदाय के भाइयों सहित मुस्लिम भाइयो ब्लड डोनेशन कर शिविर को सफल बनाया । रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम किसी के जीवन को बचाने का काम करते हैं ।
निश्चित रूप से रक्तदान शिविर लगाने वाले व रक्तदान करने वाले बधाई के पात्र हैं जिन्होंने सेवा भाव के साथ पुनीत कार्य को अंजाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आजाद वार्ड के लोगों ने इस आयोजन अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए । शिविर में लगभग 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर ब्लड बैंक की टीम ने रक्त दाताओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रक्तदान कराया ।