“मैं हूं अभिमन्यु अभियान” के तहत बैरागढ़ स्कूल में सालीचौका पुलिस ने दी साइबर क्राइम संबंधी जानकारी
सालीचौका पुलिस ने "मैं हूं अभिमन्यु अभियान" के तहत बैरागढ़ स्कूल में छात्रों को साइबर क्राइम, AI से जुड़े अपराध और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया।

अवधेश चौकसे, सालीचौका (नरसिंहपुर): उपथाना सालीचौका के अंतर्गत ग्राम बैरागढ़ स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पुलिस द्वारा छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत आयोजित किया गया।
पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन
इस अवसर पर कार्यक्रम एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा (गाडरवारा) और टीआई विक्रम (गाडरवारा) के मार्गदर्शन में हुआ।
स्थानीय उपथाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा धाकड़ ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों और महिला व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
छात्रों को किया जागरूक
- बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग कॉल और सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों के उदाहरण देकर समझाया गया।
- साइबर क्राइम से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई।
मौजूद रहे
इस दौरान हरिशंकर पटवा, जमना प्रसाद रजक, सोमवती कतिया सहित उपथाना पुलिस स्टाफ, विद्यालय शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सालीचौका पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि सावधानी ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।