मुंगवानी में अंधी हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 12 घंटे में पकड़े गए दोनों आरोपी
झाड़फूक-टोना टोटका की शंका में दोस्त ने ही गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

नरसिंहपुर। थाना मुंगवानी क्षेत्र में घटित अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में सुलझा कर अपनी सक्रियता और तत्परता का परिचय दिया है। पुलिस ने मृतक नेतराम गोंड़ की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया।
घटना का पूरा मामला
दिनांक 4 सितंबर 2025 को ग्राम रोहिया पट्टी स्थित एक खेत में नेतराम गोंड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना मुंगवानी पुलिस को दी। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की तो मामला हत्या का प्रतीत हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित की और निर्देश दिए कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।
जांच और खुलासा
पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए गहनता से जांच शुरू की।
- जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी पहले साथ में बैठे और शराब पार्टी की।
- उसी दौरान झाड़फूक और टोना-टोटका को लेकर विवाद हुआ।
- विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गमचे से नेतराम गोंड़ का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी नागपुर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घेराबंदी कर धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी
- रामकुमार उईके, निवासी ग्राम रोहिया, थाना मुंगवानी
- रामगोपाल उईके, निवासी ग्राम रोहिया, थाना मुंगवानी
दोनों से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
वैधानिक कार्यवाही
- आरोपियों पर धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
- उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
जांच टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे खुलासे में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई अहम रही।
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया
- एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी
के मार्गदर्शन में थाना मुंगवानी से –
- सउनि रफी अहमद
- सउनि लेखराम धुर्वे
- प्र.आरक्षक करन पटैल
- आरक्षक राम डेहरिया
- आरक्षक अभिषेक
- सैनिक रमेश
की भूमिका उल्लेखनीय रही।
एसपी ने की टीम की प्रशंसा
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने इस प्रकरण के त्वरित खुलासे पर पूरी टीम की सराहना की और कहा कि पुलिस हर आपराधिक मामले में सक्रियता और तत्परता से कार्य करेगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था कायम रहे और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।