मायके से भागी दो बच्चों की मां, प्रेमी संग रचाई नई दुनिया – बोली अब यही है मेरा पति

खरगोन (मध्य प्रदेश)। इंदौर की रहने वाली 28 साल की शादीशुदा महिला, जो दो बच्चों की मां है, अचानक गायब हो गई थी। मायके खरगोन से लापता हुई इस महिला को पुलिस ने रीवा जिले के बैकुंठपुर से बरामद किया, जहां वह अपने बॉयफ्रेंड आकाश साकेत (25) के साथ रह रही थी।
महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जब महिला मिली तो उसने सभी को चौंका दिया। उसने साफ कहा – “मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी, अब वही मेरा पति है। मैं अपने पति के पास वापस नहीं जाऊंगी।”
पड़ोसी से हुआ प्यार, बच्चों को भी भूल गई मां
महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ इंदौर में रहती थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले आकाश साकेत से उसका प्रेम संबंध बन गया। रिश्ता इतना गहरा हुआ कि उसने पति और बच्चों तक को छोड़ दिया। मायके आने के बाद महिला, प्रेमी संग घर से बिना बताए भाग गई।
महिला की हरकत से सबसे ज्यादा आहत उसके मासूम बच्चे हैं, जिन्हें मां का साथ नहीं मिला।
रीवा से पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि महिला आकाश के साथ रीवा जिले के बैकुंठपुर में रह रही है। इसके बाद खरगोन पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ लिया। परिवार और पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
फिलहाल पुलिस दोनों को खरगोन लेकर आ रही है। अब देखना होगा कि इस अजीबोगरीब प्रेमकहानी का अंत कहां होता है।