मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड द्वारा पूरे प्रदेश सहित इटारसी में भी दी श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, सरकार पर लापरवाही के आरोप

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड द्वारा छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में इटारसी के जयस्तंभ चौक पर भी कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश सरकार की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
शुभम वालिया ने साधा सरकार पर निशाना
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शुभम वालिया ने कहा कि
“मध्यप्रदेश सरकार की मनमानी, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही और लापरवाही के कारण छिंदवाड़ा में निर्दोष बच्चों की असमय मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णीय नींद और अधिकारियों की घूसखोरी प्रवृत्ति के चलते बिना जांच के दवाइयाँ बाजार में बिक रही हैं। यही इस दर्दनाक घटना की असली वजह है।”
वालिया ने आगे कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने समय रहते दवा आपूर्ति और गुणवत्ता की जांच की होती, तो यह मर्मांतक त्रासदी टल सकती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की।
श्रद्धांजलि और नारेबाजी
प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के निर्देश पर यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर मौन रखकर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही भाजपा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
मौजूद रहे ये कार्यकर्ता
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शुभम वालिया, संतोष गुरयानी, महिला कांग्रेस नगराध्यक्ष नेहा चावरे, विजय बाबू चौधरी, प्रवीन गांधी, अंजुली कालोसिया (पार्षद), सीमा भदोरिया (पार्षद), गोल्डी वेश, सविता वस्तरवार, अनिल सोनाकिया, दयाल लालवानी, दीपक धर, पिंकी शर्मा, इरफान गोलंदाज, राकेश चंदेले, अनूप गाचले, अजय अहिरवार, अर्जुन कुचबंदिया, सोनू कुशवाह, रजनी डागर, डीके मासाब, मोहित पटेल, शिवा चौधरी, विक्की सराठे, पुष्पेंद्र वर्मा, सोनू बकोरिया, चंद्रकांत बहरे, कृष्णा चौधरी, नरेश चौहान, प्रकाश कैथेल, इंद्री कालोसिया, देवेंद्र अहिरवार, सौरव चौधरी, सत्यम अहिरवार, बिरजू यादव, मनीष कुशवाह, मनोज कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।