मंडीदीप बड़ी धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप के वार्ड नंबर 8 स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर रविवार को विश्वकर्मा जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर आसपास के मोहल्लों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर पूरे पंडाल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। वहीं कई भजन मंडलियों ने भी अपने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।
समाज के लोगों ने एकजुट होकर भगवान विश्वकर्मा जी का अभिषेक किया, पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मदन सिंह विश्वकर्मा सहित समस्त समाजजन मौजूद रहे।
पूजा-पाठ एवं हवन के उपरांत प्रसादी वितरण किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वकर्मा समाज ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया।