भोपाल : विज्ञान मेले का अवलोकन करने पहुँचे राजा भोज शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी
NSS और करियर मार्गदर्शन योजना के तहत भेजा गया दल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नवाचारों से हुए रूबरू

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित विज्ञान मेले का अवलोकन करने के लिए राजा भोज शासकीय महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों का दल राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत भेजा गया।
यह दल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा राय चौहान के नेतृत्व में विज्ञान मेले में पहुँचा, जहां विद्यार्थियों ने प्रदर्शित मशीनों, वैज्ञानिक मॉडलों और तकनीकी सामग्री का गहन अवलोकन किया।
मेले से मिला नया अनुभव
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संतोष भदौरिया ने विद्यार्थियों को विज्ञान मेले के महत्व और उससे जुड़े संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया।
मेले में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की नवीन जानकारियों से परिचित कराया गया। मंच ने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान, कौशल और नवाचारों को परियोजनाओं एवं मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर दिया, जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जिज्ञासा का विकास हुआ।
प्रतिभागी विद्यार्थी
विज्ञान मेले में शामिल होने वाले विद्यार्थी :
पायल पाल, आलोक शर्मा, काजल अहिरवार, श्याम भलावी, आरती नाहर, तृप्ति दास, शीतल मालवीय, दीपिका साहू, श्वेता चौकसे, तनीषा चौहान, अश्विनी बांसल, शुभम सेन, श्रेयांश हजारे, हर्ष प्रजापति, पायल मीणा, दिव्या चिड़ार, श्वेता, बिपाशा कीर एवं राम मायवाड़।
विकसित भारत की ओर कदम
मेले में प्रदर्शित तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण निश्चित ही विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगा।