भाजपा कार्यालय में हंगामा : सांसद सुमित्रा वाल्मीकि और गार्ड के बीच झूमाझटकी, नड्डा के दौरे पर मचा बवाल

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जबलपुर कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया, जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गार्ड के बीच झूमाझटकी हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गार्ड ने रोका तो भड़कीं सांसद
मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद सुमित्रा वाल्मीकि पार्टी की बैठक कक्ष में प्रवेश करने जा रही थीं। इस दौरान नड्डा के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इस पर सांसद भड़क गईं और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते झूमाझटकी की स्थिति बन गई।
नेताओं ने कराया मामला शांत
कार्यालय से सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गार्ड और सांसद के बीच हाथापाई जैसी नौबत आ गई थी। मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
नड्डा के प्रवास के दौरान हुआ विवाद
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जबलपुर प्रवास पर हैं। उनके आगमन के बीच पार्टी कार्यालय में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और संगठनात्मक अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।