भस्म आरती से पहले ही महाकाल के दरबार में भक्त ने तोड़ा दम, मौत से पहले ही दे दिया था संकेत
महाकाल की भस्म आरती में भक्त की हार्ट अटैक से मौत, आखिरी स्टेटस लगाया – “मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं…”

Ujjain News: उज्जैन दीपावली की पवित्र सुबह महाकाल मंदिर उज्जैन से एक भावनात्मक खबर सामने आई। भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे महाकाल भक्त सौरभ राज सोनी (47 वर्ष) को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने मंदिर परिसर में ही प्राण त्याग दिए।
दर्दनाक बात यह रही कि उन्होंने कुछ देर पहले ही एक व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था —
“मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…”
भस्म आरती से पहले ही हुई मौत
जानकारी के अनुसार सौरभ राज सोनी हर सोमवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते थे। दीपावली के दिन भी वे तड़के आरती में शामिल होने पहुंचे थे।
आरती शुरू होने से पहले ही उन्हें सीवियर हार्ट अटैक आया, जिससे वे मंदिर की दहलीज पर ही गिर पड़े।
अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका
मंदिर में मौजूद भक्तों और उनके साथियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया,
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही महाकाल मंदिर परिसर और फ्रीगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
“दिल तो महाकाल का है…” बना आखिरी संदेश
सौरभ राज सोनी के दोस्तों ने बताया कि उन्होंने हार्ट अटैक से कुछ मिनट पहले ही यह भावुक स्टेटस लगाया था:
“मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…”
अब यह उनका आखिरी संदेश साबित हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है।
हर सोमवार को भस्म आरती में होते थे शामिल
सौरभ राज सोनी महाकाल के परम भक्त थे और हर सोमवार नियम से भस्म आरती में भाग लेते थे।
वे उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में ‘विनायक कैफे’ नाम से चाय की दुकान चलाते थे।
उनके निधन की खबर से शहर में शोक व्याप्त है।
मुख्य बातें
- महाकाल मंदिर में भस्म आरती से पहले हार्ट अटैक से भक्त की मौत।
- मृतक सौरभ राज सोनी, उम्र 47 वर्ष, उज्जैन निवासी।
- आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस बना भावुक विदाई संदेश।
- हर सोमवार भस्म आरती में शामिल होते थे।







