धर्म
बेलखेड़ी में 24 सितंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका (नरसिंहपुर)। समीपवर्ती ग्राम बेलखेड़ी मंदिर प्रांगण में 24 सितंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
कथा की शुरुआत 24 सितंबर को कलश यात्रा के साथ की जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन होगा। कथा का रसपान भागवत किंकर पं. कृष्णकांत शास्त्री जी के मुखारविंद से कराया जाएगा।
पूर्णाहुति और महाप्रसादी
आयोजन की पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी 1 अक्टूबर को संपन्न होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
Also Read-गाडरवारा रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ स्टॉपेज
ग्रामवासियों का आमंत्रण
ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करें और धार्मिक लाभ प्राप्त करें।