मध्य प्रदेश
बडकुर निवास पर बरिष्ठ भाजपा नेता अनूप जैन व पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर गत मंगलवार को नगर के पूर्व सरपंच व पार्षद श्रीराम नारायण बडकुर के अग्रज व बीरेंद्र बडकुर के पिताजी स्व.लक्षण प्रसाद बडकुर के निधन उपरांत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता अनूप जैन ,राजेश जैन थालावाले, बरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता अवधेश चौकसे ने उनके निज निवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख सहन करने ढांढस बंधाया।उल्लेखनीय हैं स्व.श्री बडकुर की गंगाजलि पूजन व श्रद्धांजलि कार्यक्रम 18 सिंतबर को श्री गोकुल पैलेस में आयोजित होगा।