धर्ममध्य प्रदेश
पंचमी को दुर्गा पंडालों में हुई महाआरती, नीबुओं का चंदेवा चढ़ाया
नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंचमी पर दुर्गा पंडालों में महाआरती हुई और मां दुर्गा को नीबुओं का चंदेवा अर्पित किया गया।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। नवरात्रि पर्व पर पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना हुआ है। नगर में आकर्षक विद्युत सजावट से सुसज्जित दुर्गा पंडालों में पंचमी तिथि पर मां दुर्गा की महाआरती संपन्न हुई। इस अवसर पर भक्तों ने मां जगदंबा को नीबुओं का चंदेवा अर्पित किया।
नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में प्रतिदिन संगीतमय आरती और देवी गीतों का आयोजन हो रहा है, जिसमें दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। नगर में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा और भगवान शिव शंकर की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
विशेष आकर्षण का केंद्र शिवशक्ति तिराहा वार्ड नं. 8 टावर मोहल्ला रहा, जहां बनाई गई भूतिया गुफा और स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भक्तों को अपनी ओर खींच रही हैं। दिनभर श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए आना-जाना जारी है।