क्राइममध्य प्रदेश

नशे के विरुद्ध नरसिंहपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी

थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने 1.60 लाख मूल्य की 16 ग्राम स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ₹1 लाख 60 हजार कीमत की 16 ग्राम स्मैक जप्त की है।

आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद रघुबंशी निवासी जिला रायसेन है। उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आधी रात को एसपी ने किया औचक निरीक्षण

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने आधी रात को थाना तेन्दूखेडा और सुआतला का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने और गुंडे-बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी तेन्दूखेडा अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ पटेल, सउनि शशांक दुबे, आरक्षक सतेन्द्र बेन, नारायण मराबी, बहादुर कुशवाहा, कर्मवीर, लखनलाल और साइबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक एवं आरक्षक हेमन्त वाडिबा की अहम भूमिका रही।

Also Read-गाडरवारा पुलिस की बड़ी सफलता: ट्रैक्टर-ट्राली, रोटरवेटर और मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

अभियान लगातार जारी

नरसिंहपुर पुलिस ने दोहराया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार और संगठित अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!