नशे के कारोबारियों पर नरसिंहपुर पुलिस का एक और प्रहार
ठेमी थाना पुलिस ने पकड़ा करीब 2 किलो अवैध गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर पुलिस जिले में अवैध गतिविधियों और संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ठेमी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 2 किलो (1 किलो 952 ग्राम) अवैध गांजा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 26 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी और जब्ती
पकड़ा गया आरोपी चूरामन पिता सुंदरलाल पाल, निवासी नयागांव, थाना ठेमी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धारा 8, 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कारोबार करने वालों और गुंडे-बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इन्हीं निर्देशों के तहत जिलेभर में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।
Also Read-थाना गाडरवारा पुलिस की बड़ी सफलता: 1 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ 2 पैडलर्स गिरफ्तार
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति मिश्रा, स.उ.नि. देवसिंह पाल, प्र.आरक्षक भास्कर पटेल, कुलदीप सिंह ठाकुर, वरि.आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, रंजीत राजपूत, आरक्षक विजय वासुकी, सिद्धार्थ मिश्रा और महिला आरक्षक रंजीता राजपूत की विशेष भूमिका रही।