नर्मदापुरम: नर्मदा नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने मांगी लोगों से मदद

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
नर्मदापुरम। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। खर्रा घाट के नीचे नर्मदा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत होता है।
शव की पहचान नहीं हो पाई
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों और इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी भी मंगाई है।
पुलिस ने जनता से की अपील
देहात थाना नर्मदापुरम के प्रभारी एसआई गौरी शंकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस अज्ञात युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
👉 संपर्क करें: मो. नं. 9893611285 (एसआई गौरी शंकर, देहात थाना नर्मदापुरम)
Also Read-नवरात्र पर नारी शक्ति को रोजगार का तोहफ़ा : इटारसी में भव्य रोजगार मेले का आयोजन
जांच जारी
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत हादसे से हुई है या इसमें कोई अन्य कारण शामिल है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।