नरसिंहपुर में शिक्षक दिवस एवं पोषण आहार सप्ताह का आयोजन, विद्यार्थियों को दिया संतुलित आहार का संदेश

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस और पोषण आहार सप्ताह का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा किया गया।
विशिष्ट उपस्थिति और प्रेरणादायी संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. सी.एस. राजहंस रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.के. उप्रेलिया, डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. स्वाति चांदोरकर, डॉ. आर.पी. आम्रवंशी और डॉ. गणेश सोनी सहित अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि हमें भारतीय गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि जैसे भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने भी गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की, वैसे ही आज के युग में भी गुरु का महत्व सर्वोच्च है। डॉ. राजहंस ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने लिए आदर्श तय करें और विद्यार्थियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।
पोषण आहार पर व्याख्यान
पोषण आहार सप्ताह के तहत मुख्य वक्ता डॉ. सुधा विकरोल ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि पोषण आहार शरीर को ऊर्जा, विटामिन, खनिज और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। दूध, दही, फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन जैसे खाद्य पदार्थ स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक हैं, जबकि अधिक वसा, चीनी और नमक से बचना चाहिए।
कार्यक्रम की झलकियां
- प्रश्नोत्तरी, भाषण और व्याख्यान माला का आयोजन।
- अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत।
- एनएसएस छात्र इकाई से वेदांत दुबे, मानस गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, विवेक साहू, राशिका चौरसिया, मनीषा राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी।
- अमृत वटिका में वृक्षारोपण, पौधे एम.के. मेहरा (गंगानगर कॉलोनी) द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए।
समापन
समारोह के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश अग्रवाल और आशना यादव ने किया तथा आभार डॉ. रानी कुमारी ने व्यक्त किया।