नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, ₹1.80 लाख मूल्य का मादक पदार्थ बरामद

Narsinghpur News: जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक जप्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख 80 हजार बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहा अभियान
जिले में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों के व्यापार और संगठित अपराधों को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
थाना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी:
- सूरज नोरिया, निवासी इतवारा बाजार, नरसिंहपुर।
- बरामदगी: 8 ग्राम स्मैक (मूल्य लगभग ₹80,000)
- गिरफ्तारी स्थान: गणेश मंदिर के पास, बाश कुंवारी रोड।
- अंशु खरे, निवासी सांकल रोड, नरसिंहपुर।
- बरामदगी: 8 ग्राम स्मैक (सूरज नोरिया के साथ पकड़ा गया)।
- भूरा उर्फ सफिक खान, निवासी सांकल रोड, नरसिंहपुर।
- बरामदगी: 10 ग्राम स्मैक (मूल्य लगभग ₹1 लाख)
- गिरफ्तारी स्थान: साकल रोड, जगदम्बा कॉलोनी।
कानूनी कार्रवाई
सभी आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read-इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी जानलेवा: जबलपुर की युवती ने उज्जैन में प्रॉपर्टी ब्रोकर का किया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
- उनि मूलचंद यादव
- सउनि भीम बॉक्सर
- आरक्षक अभय तिवारी, श्रेय अवस्थी, सौरभ पटेल, निलेश, उमेश्वर, अनुराग, कुलदीप, राहुल दुबे