ताजा खबरेंमध्य प्रदेश
नदी के तेज बहाव में बाइक सहित बहा युवक

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप-सतलापुर। वार्ड क्रमांक-17 लोडका पिपलिया में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। नदी का पुल पार करते समय एक युवक अपनी बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अंधेरा होने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।
गौहरगंज एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा। अब सोमवार सुबह 6:30 बजे से सर्चिंग टीम फिर तलाश शुरू करेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी, राजस्व अमला और नगर पालिका के कर्मचारी भी पहुंचे।