जीआरपी इटारसी की बड़ी कार्रवाई: महिला ने रची खुद के अपहरण की साजिश, परिजनों से मांगे 12 लाख रुपये, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। जीआरपी इटारसी ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है। महाराष्ट्र के भुसावल निवासी महिला ने खुद के अपहरण का नाटक रचकर अपने परिजनों को 12 लाख रुपये की फिरौती के लिए धमकी दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला को गुजरात से बरामद कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
ट्रेन यात्रा के दौरान हुई गुमशुदगी
9 सितंबर 2025 को भुसावल निवासी गौरव महाजन अपनी पत्नी रवीना महाजन और मां के साथ ट्रेन क्रमांक 12716 सचखंड एक्सप्रेस से लुधियाना से भुसावल की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान इटारसी स्टेशन पहुंचने से पहले रवीना अचानक लापता हो गई।
गौरव महाजन की सूचना पर जीआरपी इटारसी में गुम इंसान क्रमांक 18/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। चूंकि रवीना एक संभ्रांत परिवार की बहू थी और अपने दो साल के बेटे को छोड़कर अचानक गायब हो गई थी, इसलिए मामले की संवेदनशीलता और भी बढ़ गई।
75 CCTV कैमरों की जांच और साइबर सेल की मदद
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।
टीम ने इटारसी, भोपाल और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर लगे करीब 75 CCTV कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। फुटेज में रवीना को इटारसी से उतरकर भोपाल और फिर उज्जैन जाते हुए देखा गया। इसके बाद वह गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ती हुई नजर आई।
तकनीकी सहयोग के लिए साइबर सेल टीम से भी लगातार मदद ली गई।
परिजनों को धमकी और फिरौती की मांग
12 सितंबर 2025 को गुमशुदा रवीना के देवर सौरव महाजन के मोबाइल पर धमकी भरा संदेश आया।
- इसमें रवीना का फोटो भेजा गया, जिसमें उसे बंधक अवस्था में दिखाया गया था।
- 12 लाख रुपये की मांग की गई और रकम न देने पर उसकी लाश भेजने की धमकी दी गई।
- यह संदेश रवीना के ही मोबाइल नंबर से आया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
गुजरात से बरामद हुई महिला – निकला अपहरण का नाटक
लगातार प्रयासों और तकनीकी ट्रैकिंग के बाद 13 सितंबर को पुलिस ने रवीना को गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के थाना सनखेड़ा अंतर्गत ग्राम अमरपुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म से बरामद किया।
जांच में सामने आया कि महिला ने स्वयं ही यह पूरी साजिश रची थी और अपने परिवार को डराकर रकम ऐंठने की योजना बनाई थी।
अपराध दर्ज और गिरफ्तारी
संपूर्ण जांच के बाद रवीना महाजन के खिलाफ अपराध क्रमांक 727/25 धारा 308(4), 62 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
14 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर नोटिस पर रिहा किया गया। मामले की विवेचना अभी जारी है।
पुलिस टीम को मिलेगा विशेष पुरस्कार
इस खुलासे में जीआरपी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने टीम को विशेष सफलता के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
- थाना प्रभारी – संजय चौकसे
- विवेचक – उनि. श्रीलाल पडरिया
- प्र.आर. निरंजन, आर. दीपक सेन, आर. अमित
- म.आर. स्वाति
- साइबर सेल भोपाल से आर. संतोष पटेल
- जीआरपी कंट्रोल रूम – प्र.आर. देवेंद्र