गुरुग्राम में मध्यप्रदेश के पांच बदमाश गिरफ्तार: हथियारों से लैस होकर कर रहे थे लूट की तैयारी

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों से लैस होकर लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा जिले के रहने वाले हैं और सभी पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उद्योग विहार क्षेत्र में रची गई थी साजिश
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक उद्योग विहार इलाके में बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल, बटन वाला चाकू, लोहे की रॉड, लोहे की छीनी और टॉर्च बरामद की गई।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
- रामबाबू निवासी मरोड़ वाली माता गांव, इंदौर
- लाडू उर्फ भोला निवासी मरोड़ वाली माता गांव, इंदौर
- शिवा निवासी मरोड़ वाली माता गांव, इंदौर
- अक्षय निवासी बोर गांव, खंडवा
- राहुल निवासी जूनपानी गांव, खंडवा
आदतन अपराधी हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी पहले से ही कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
- रामबाबू पर गुरुग्राम में चोरी और मध्यप्रदेश में पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज है।
- अक्षय पर गुरुग्राम और महाराष्ट्र में चोरी के मामले दर्ज हैं।
- लाडू उर्फ भोला पर झज्जर में शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है।
- शिवा पर मध्यप्रदेश में चोरी के दो और एक्साइज एक्ट का एक केस दर्ज है।
- राहुल पर मध्यप्रदेश में चोरी के दो मामले दर्ज हैं।
Also Read-माखननगर: महिला से 500 के नोट झपटने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।