गाडरवारा स्टेट हाईवे 22 पर दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार की मौके पर मौत

गाडरवारा। स्टेट हाईवे 22 नांदनेर-झांझनखेड़ा- कामती-आमगांव मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ उम्र के बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कमलेश मेहरा (लिलवानी निवासी) के रूप में हुई है, जो बरहटा शासकीय स्कूल में भृत्य पद पर पदस्थ थे। हादसे के समय मृतक बाइक (एमपी 04 QS 1659) से यात्रा कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही गाडरवारा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस टीम में कांस्टेबल सोएब खान और 112 पायलेट रामशंकर शुक्ला शामिल थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जाँच जारी है।
Also Read-गाडरवारा रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ स्टॉपेज
यह सड़क हादसा क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी को हादसे की बड़ी वजह बताया है।