गाडरवारा रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ स्टॉपेज
जनता एक्सप्रेस लाइव की खबर का हुआ असर

गाडरवारा।
जनता एक्सप्रेस लाइव द्वारा उठाई गई आवाज अब रंग लाई है। गाडरवारा रेलवे स्टेशन लंबे समय से यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के स्टॉपेज से वंचित था। इसी मुद्दे पर विगत दिनों जनता एक्सप्रेस लाइव ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए जोगबनी से ईरोड जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज गाडरवारा में शुरू कर दिया है।
नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठन लंबे समय से गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव करवाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार रेलवे ने उनकी मांग को स्वीकारते हुए सप्ताह में एक दिन अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देने का निर्णय लिया। इससे यात्रियों में अपार खुशी का माहौल है।
ट्रेन आगमन पर उत्साह का माहौल
आज जब ट्रेन पहली बार गाडरवारा स्टेशन पहुंची तो स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जागरूक नागरिक और स्थानीय नेता ट्रेन के इंजन तक पहुंचे और ड्राइवर को पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। लोगों ने कहा कि यह गाडरवारा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि अब उन्हें बड़ी दूरी तय करने के लिए अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
स्वागत में शामिल रहे जनप्रतिनिधि और गणमान्य
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार रवि खजांची, पवन श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, समाजसेवी गुड्डा मालपानी, अब्दुल फिरोज खान बबलू पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके अलावा जनता एक्सप्रेस लाइव के प्रधान संपादक अजय सोनी, रमंक राज रावत, सौरभ राजपूत, निशांत वर्मा, अनंत आचार्य सहित कई जागरूक नागरिकों ने ट्रेन आगमन पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
जनता एक्सप्रेस लाइव का असर
स्थानीय नागरिकों ने माना कि यदि जनता एक्सप्रेस लाइव लगातार इस मुद्दे को न उठाता तो शायद यह ठहराव गाडरवारा को नहीं मिल पाता। यह इस बात का प्रमाण है कि मीडिया की आवाज यदि जनहित से जुड़ी हो तो उसका असर प्रशासन और शासन पर अवश्य पड़ता है।
Also Read-गाडरवारा विकास से वंचित! भाजपा राज में मिला सिर्फ इंतज़ार, कब खुलेगी रेलवे की आंखें?
यात्रियों को होगी सुविधा
अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने से यात्रियों को गाडरवारा से सीधा सफर करने में सुविधा होगी। यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से चलकर तमिलनाडु के ईरोड तक जाती है। अब गाडरवारा स्टेशन से यात्री उत्तर भारत और दक्षिण भारत दोनों दिशाओं में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे।
क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कदम गाडरवारा को रेलवे मानचित्र पर और मजबूत करेगा। इससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अब नागरिकों की उम्मीद है कि भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का भी ठहराव गाडरवारा में शुरू किया जाएगा।
ट्रेन टाइम टेबिल