गाडरवारा में नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

गाडरवारा। आगामी नवरात्रि पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर तहसील सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, तहसीलदार प्रियंका नेताम, नगर निरीक्षक विक्रम रजक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्य और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में दुर्गा उत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया गया—
- विसर्जन जुलूस के दौरान परेशानी न हो, इसके लिए नगर के अंदर विद्युत लाइनों को ऊँचा करने का निर्णय लिया गया।
- एसडीएम ने समितियों से वृक्षारोपण करने का निवेदन किया। माई की महा पंचायत ने 5 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
- नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन रात्रि 2 से 3 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
- प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियंत्रित ध्वनि स्तर पर साउंड सिस्टम बजाया जाए और विसर्जन जुलूस में वाहनों के ऊपर बैठने की मनाही होगी।
- विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया कि पीक टाइम पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी।
- प्रत्येक समिति को कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील की गई।
- आकर्षक झांकी और अनुशासन बनाए रखने वाली समितियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
- पुलिस विभाग ने भी गाइडलाइन तैयार की है और समितियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में चल समारोह और विसर्जन की व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श हुआ। नगर पालिका परिषद द्वारा विसर्जन हेतु बेहतर प्रबंधन का भरोसा दिलाया गया।
बैठक में रविशेखर जायसवाल, शैलेंद्र जैन, बसंत तपा, आनंद राजपूत, आशीष राय, प्रशांत सिंह राजपूत सहित कई सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
अंत में यह निर्णय लिया गया कि नवरात्रि उत्सव शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सामूहिक सहयोग से मनाया जाएगा।