मध्य प्रदेश
गाडरवारा : एनटीपीसी समझौते को लागू करने की मांग पर किसान-मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन, चेताया – 15 सितम्बर तक न मानी गई मांगे तो करेंगे धरना

NTPC गाडरवारा (नरसिंहपुर)। एनटीपीसी गाडरवारा में कार्यरत प्रभावित किसान और मजदूरों ने 2022 में हुए त्रिपक्षीय समझौते के पालन की मांग को लेकर एक बार फिर नाराजगी जताई है। मंगलवार को किसानों व मजदूरों ने सामूहिक रूप से मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी गाडरवारा को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15 सितम्बर 2025 तक मांगे पूरी नहीं की गईं तो वे पुनः धरना आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।
मुख्य मांगें
ज्ञापन में किसानों व मजदूरों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें प्रमुख रूप से –
- सभी श्रमिकों को फिक्स वेतनमान व्यवस्था एवं सीनियोरिटी के आधार पर अपग्रेडेशन।
- प्रति वर्ष 10% वेतन वृद्धि एवं मेडिकल/हेल्थ इंश्योरेंस सुविधा।
- सभी प्रभावित किसानों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा पीएपी आरक्षण पर आईटीआई सीटें निकाली जाएं।
- प्रभावित किसानों को वाहन, वेंडर एवं मैनपॉवर सप्लाई कार्यों में प्राथमिकता।
- 60 वर्ष पेंशन स्कीम का क्रियान्वयन एवं वारिसों को पीएपी कार्ड।
- फ्लाई एश से प्रभावित पानी की शुद्धिकरण व्यवस्था एवं बड़ी बीमारियों का मुफ्त इलाज।
- प्रभावित बच्चों को स्कूल फीस में 75% छूट एवं प्रवेश में प्राथमिकता।
- ग्राम विकास समितियों के जरिए विकास कार्य।
इसे भी पढ़े-नरसिंहपुर की महिला नाबालिग भांजे को लेकर जबलपुर में एटीएम लूटने पहुंची, सीसीटीवी से पकड़ी गई
आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने कहा कि वर्ष 2022 में हुए समझौते के बाद भी 3 साल बीत जाने के बावजूद प्रबंधन ने वादों को लागू नहीं किया। यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती तो आगामी 15 सितम्बर से बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से एनटीपीसी प्रबंधन की होगी।