गाडरवाड़ा से पिपरिया जा रहा मूंग से भरा ट्रक रजोला पुल से गिरा, 535 बोरी धराशाई

गाडरवाड़ा/बनखेड़ी।
गाडरवाड़ा से पिपरिया जा रहा एक मूंग से भरा ट्रक देर रात ग्राम रजोला के पास रजोला पुल से अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसा लगभग रात 3 बजे हुआ। ट्रक में लदी 535 बोरी मूंग जमीन पर बिखर गई।
हादसे की पूरी घटना
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि माल शारदा वेयरहाउस गाडरवाड़ा से लोड होकर पिपरिया स्थित एनएमएम कंपनी जा रहा था। यह मॉल नेफेड का है, जिसे महेश ट्रेडर्स ने खरीदा था। रात के समय वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गया।
बड़ी राहत – कोई हताहत नहीं
सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। कंपनी की ओर से मजदूर बुलाकर बिखरी मूंग को दूसरे ट्रक में लोड करवाया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
बनखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे से इलाके में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।







