Uncategorized
गणेशोत्सव के मौके पर पीएम श्री स्कूल में बृक्षमित्र संस्था ने तुलसी के पौधे वितरित किए

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, रविवार को वृक्ष मित्र संस्था के पौधारोपण सप्ताह की निरंतर गतिमान श्रृंखला में 346 वा पौधारोपण सप्ताह में गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर पीएम श्री शासकीय नवीन माध्यमिक शाला खैरुआ में छात्रों के द्वारा गणेश जी की स्थापना की गई है जिसमें संपूर्ण कक्ष को सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग से सुसज्जित किया गया है गणेश भगवान को शिक्षक की भूमिका में विराजमान है शिक्षा के साथ संस्कार का अनुपम उदाहरण छात्रों में प्रतीत होता है सभी छात्रों उत्साह से परिपूर्ण है वृक्ष मित्र संस्था सालीचौका द्वारा 346 वा पौधारोपण सप्ताह में पौधारोपण के साथ छात्रों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए इस अवसर पर वृक्ष मित्र साथी एवं छात्र उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें-मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी सालीचौका की बैठक संपन्न