क्राइम

कुंवारे युवकों को शादी के जाल में फंसाने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, सात फेरों के बाद लूटकर हो जाती थी फरार

गुरुग्राम में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार। आरोपी महिला राजस्थान और यूपी में कई वारदातें कर चुकी है। पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।

गुरुग्राम। राजस्थान और उत्तर भारत के कई जिलों में युवकों को शादी के नाम पर ठगने वाली कुख्यात लुटेरी दुल्हन काजल को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अपने परिवार के साथ मिलकर फर्जी शादी करवाकर दूल्हों और उनके परिवार से गहने, नकदी और रुपये लूटकर फरार हो जाती थी।

गुरुग्राम पुलिस की मदद से राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर महिला को पकड़ा। आरोपी काजल पिछले एक साल से लगातार ठिकाने बदल रही थी ताकि गिरफ्तारी से बच सके। पुलिस ने उसे सरस्वती एन्क्लेव की गली नंबर दो में किराये के मकान से दबोचा।

कुंवारे युवकों को शादी के जाल में फंसाने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, सात फेरों के बाद लूटकर हो जाती थी फरार
Janta express live

काजल मूल रूप से मथुरा जिले के गोवर्धन गांव की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ मिलकर युवकों को शादी के नाम पर ठगने का संगठित नेटवर्क चला रही थी।

ऐसे करती थी ठगी की वारदात

काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह परिवार फर्जी रिश्तों के जरिए भोलेभाले युवकों से लाखों रुपये ऐंठता था।

26 नवंबर 2024 को सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके दोनों बेटों की शादी अपनी बेटियों काजल और तमन्ना से तय करवाई थी।

कुंवारे युवकों को शादी के जाल में फंसाने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, सात फेरों के बाद लूटकर हो जाती थी फरार Janta express live
लुटेरी दुल्हन काजल गिरफ्तार

शादी की तैयारियों के नाम पर 11 लाख रुपये लिए गए। शादी के दो दिन बाद ही आरोपी परिवार गहने, कपड़े और नकदी लेकर फरार हो गया।

पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि काजल और उसका परिवार कई राज्यों में इस तरह की वारदातें कर चुका है।

तकनीक से मिली सफलता

सीकर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई।
अब पुलिस काजल से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!