किसान को नही मिल रहा उपज का वाजिब दाम, भावांतर योजना से खुश नही है किसान

गाडरवारा । मध्यप्रदेश में एक ओर जहां सरकार किसानों के लिए बड़े बड़े वायदे कर रही है वहीं गाडरवारा में मामला सामने आ रहा है जिसमें किसान उसी सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखाई दे रहे है। जिले में किसान सरकार की भावांतर योजना से काफी नाराज हैं , किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। किसानों ने गाडरवारा की जवाहर कृषि उपज मंडी में राष्ट्रीय किसान आर्मी के तत्वाधान में सोयाबीन की फसल को भावांतर योजना के जरिए खरीदने में किसान को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया । किसान नेताओं ने गाडरवारा मंडी में किसानों को हो रही अव्यवस्थाओं के बारे में जब मंडी सचिव को शिकायत की तो सचिव उत्तेजित हो गए जिसके कारण किसान भड़क गए और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया ।मामला गरमाता देख नायब तहसीलदार को मंडी आना पड़ा ।किसानों ने नायब तहसीलदार को किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया और किसान नेताओं ओर नायाब तहसीलदार के बीच लंबी बहस के बाद मांगों पर सहमति बन पाई । किसानों ने मांग की है कि किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाए । किसानों ने भावांतर योजना में किसान को हो रहे आर्थिक नुकसान के बारे में भी मंडी में किसानों को जानकारी दी । किसानों ने मंडी में काफी देर तक भारी हंगामा किया ।







