कानपुर स्कूटी ब्लास्ट का CCTV फुटेज वायरल: अचानक आग और फिर धुआं-धुआं, एटीएस और पुलिस ने संभाली जांच
कानपुर के मिश्री बाजार में स्कूटी ब्लास्ट से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में दिखी आग और धुआं। एटीएस और पुलिस ने जांच शुरू की, 8 लोग घायल।

कानपुर | 9 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए स्कूटी ब्लास्ट की जांच अब स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एटीएस (ATS) ने भी अपने हाथ में ले ली है। इस धमाके में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें धमाके से पहले आग और अचानक उठता हुआ घना धुआं स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
CCTV फुटेज में दिखा धमाके का डरावना मंजर
मिश्री बाजार की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हैं और उसी दौरान नीचे रखी एक स्कूटी से अचानक आग की लपटें उठती हैं। कुछ ही सेकंड में तेज धमाके के साथ धुआं पूरे इलाके में फैल जाता है, जिससे कैमरा भी ब्लैक हो जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शटर तक हिल गए। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
एटीएस ने किया मलबे का सैंपल कलेक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में बिखरे सामानों की बारीकी से जांच की। टीम ने धमाके वाली स्कूटी के पार्ट्स, राख, और पास पड़ी वस्तुओं के सैंपल लिए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि धमाके के कारणों का खुलासा जल्द किया जाएगा।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस ने इलाके को घेरकर दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करा दिया है।
पटाखा बाजार में हुआ धमाका, दो गंभीर घायल
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, धमाके का कारण अवैध पटाखे बताए जा रहे हैं। घटना कानपुर के मिश्री बाजार क्षेत्र की है, जो पटाखा बाजार के रूप में भी जाना जाता है।
इस ब्लास्ट में 8 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया है। 2 अन्य का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है जबकि मामूली रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
12 से ज्यादा लोग हिरासत में, अवैध पटाखे बरामद
धमाके के बाद पुलिस ने मिश्री बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने अब तक 12 से 13 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जिन दुकानों के बाहर विस्फोट हुआ था, वहां बिखरे खिलौनों में बारूद के अंश मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि यह धमाका दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।
अधिकारियों का बयान
कानपुर सीएसपी ने कहा—
“धमाके की वजह प्राथमिक जांच में पटाखों की बारूद बताई जा रही है, लेकिन एटीएस और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।”