कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार सलकनपुर जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर किए गए स्थापित
कुल 3 स्थानों पर पेदल यात्रियों के लिए शिविरों के माध्यम से उपलब्ध की जा रही प्राथमिक उपचार हेतु दवाईयां

संवाददाता सनी लालवानी
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व पर सलकनपुर धाम की ओर जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन, जनसहयोग एवं रेडक्रॉस के संयुक्त प्रयासों से नगरीय क्षेत्र में 3 शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरो में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, फलाहार, भोजन के साथ साथ प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि सलकनपुर धाम के लिए पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को मार्ग के बीच में चोट लगे, स्वास्थ्य बिगड़ने आदि अन्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों को स्थापित किया गया है।
उक्त शिविर वरदान गार्डन (जनसहयोग से), एनएमवी कॉलेज (रेडक्रॉस से) एवं परमश्री मैरिज गार्डन के सामने लगाए गए हैं। इन शिविरों में 03 फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक उपचार एवं मूलभूत दवाइयाँ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविरों में जनसहयोग हेतु कई जनप्रतिनिधिगणो एवं अन्य समजसेवियो द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। शिवरों की स्थापना सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत एवं तहसीलदार सरिता मालवीय के मार्गदर्शन में की गई है। शिविरों में चिकित्सकीय सलाह के लिए चिकित्सक भी समय समय पर उपलब्ध रहेंगे।
तहसीलदार सरिता मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि सलकनपुर धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए इन शिविरों में आवश्यक दवाइयाँ एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। इन सुविधा कैम्पों से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और उनकी यात्रा को और अधिक सुगम बनाया जा सकेगा। उक्त शिविरों के माध्यम से कई यात्रियों को दवा वितरण भी प्रारंभ किया जा चुका है।