करवा चौथ पर इटारसी बाजार में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम — तुलसी चौक पर जाम से लोग परेशान
करवा चौथ पर इटारसी के बाजारों में भारी भीड़, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। तुलसी चौक पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, ट्रैफिक पुलिस गायब।

संवाददाता सनी लालवानी
Itarsi News: करवा चौथ के अवसर पर शुक्रवार को इटारसी शहर के बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। महिलाओं ने दिनभर व्रत और पूजा की तैयारियों के लिए बाजारों का रुख किया, जिससे मुख्य बाजारों में रौनक बढ़ गई। इसी बीच, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल का पैदल भ्रमण लगातार जारी है।
पुलिस ने की सुरक्षा के सख्त व्यवस्था
त्योहार के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम बाजार क्षेत्र, मंदिरों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।
तुलसी चौक पर लगा जाम, ट्रैफिक पुलिस नदारद
हालांकि, तुलसी चौक चौराहा एक बार फिर जाम की समस्या से जूझता नजर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से यहां लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस का एक भी जवान मौके पर दिखाई नहीं देता।
लोगों को वाहन निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
त्योहार की रौनक से गुलज़ार हुआ बाजार
करवा चौथ के मौके पर शहर का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया है। बाजारों में मिठाई, साड़ी, गहने और पूजा सामग्री की दुकानों पर रौनक देखी जा रही है। शाम तक भीड़ में और बढ़ोतरी की संभावना है।