मध्य प्रदेश
इटारसी में सेवा भारती होस्टल से निकला ज़हरीला कोबरा
सर्पमित्रों ने करीब 3 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का किया सफल रेस्क्यू

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। आज शाम करीब 7 बजे ग्राम धुर्पन स्थित सेवा भारती होस्टल में उस समय हड़कंप मच गया जब होस्टल की ऊपरी मंज़िल के एक कमरे में कोबरा सांप दिखाई दिया।
होस्टल संचालक मुकेश कुशवाह ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक शर्मा के निर्देशन में सर्पमित्र अभिजीत यादव, मोहित मेहरा और राजा पाल मौके पर पहुंचे।
Also Read-कुलदीप रघुवंशी बने विधायक प्रतिनिधि
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने कमरे के अंदर दरवाज़े के पीछे छुपे हुए करीब 3 फीट लंबे इंडियन ब्लैक कोबरा (अत्यधिक विषैला न्यूरोटॉक्सिक सांप) को सुरक्षित पकड़ा और पुनर्वास के लिए वनपरिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
इस रेस्क्यू अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की और सर्पमित्रों का आभार व्यक्त किया।