इटारसी में पागल कुत्ते का आतंक : 30 लोगों को काटकर किया घायल, नगर पालिका ने पकड़ा – डॉग लवर्स ने जताया विरोध

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। शहर में रविवार को एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। अलग-अलग इलाकों में दौड़ते हुए इस कुत्ते ने करीब 30 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों में बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
नगर पालिका की टीम रही सक्रिय
सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम कल रात से ही कुत्ते की तलाश में जुट गई थी। काफी मशक्कत के बाद आज सुबह कुत्ते को पकड़ लिया गया। टीम के सदस्यों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसी बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया।
डॉग लवर्स ने किया विरोध
कुत्ते को पकड़ने की कार्रवाई का स्थानीय डॉग लवर्स ने विरोध किया। उनका कहना था कि कुत्ते को नुकसान न पहुँचाया जाए। वहीं, आम नागरिकों और घायलों के परिजनों ने कड़ा आक्रोश जताया कि जब इंसानों की जान खतरे में है तो केवल कुत्ते की सुरक्षा की चिंता करना सही नहीं है।
लोगों में आक्रोश
कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे खतरनाक जानवरों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। “मानव जीवन सबसे पहले है, इसके बाद ही पशु अधिकारों पर बात हो सकती है।”
वीडियो से बढ़ा विवाद
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक ओर नगर पालिका की टीम कुत्ते को पकड़ती नजर आ रही है और दूसरी ओर डॉग लवर्स इसका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस शुरू हो गई है।