मध्य प्रदेश
इटारसी में दादा गुरु का प्रथम आगमन 20 सितंबर को, होगा भव्य स्वागत

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी।
20 सितंबर 2025, दिन शनिवार दोपहर 3:00 बजे इटारसी शहर एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। दादा गुरु का प्रथम आगमन शहर में होने जा रहा है। इस मौके पर बंधन और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
दादा गुरु की तपस्या और नर्मदा सेवा
- नर्मदा जल पर जीवन : दादा गुरु पिछले 1650 दिनों से अधिक समय से केवल नर्मदा जल पर जीवित हैं।
- 37 महीने का उपवास : वे लगातार 37 महीने से केवल जल पर उपवास कर रहे हैं।
- नर्मदा परिक्रमा यात्रा : अब तक वे 3800 किलोमीटर की पैदल नर्मदा यात्रा पूरी कर चुके हैं।
- पर्यावरण संदेश : उनकी तपस्या का मुख्य उद्देश्य नर्मदा नदी के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
- स्वास्थ्य शोध : डॉक्टरों के अनुसार, तपस्या के बावजूद उनका मेटाबोलिज्म और इम्यून सिस्टम पूरी तरह सामान्य है।
इटारसी में स्वागत समारोह
दादा गुरु का स्वागत द्वारकाधीश तुलसी चौक बड़ा मंदिर, इटारसी में किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन करने और उनकी शिक्षाओं को सुनने के लिए उपस्थित रहेंगे।
Also Read-इटारसी: बिरसा मुंडा जयंती दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी, बैठक में बनी रूपरेखा
विशेष आकर्षण
- भव्य स्वागत बंधन व अभिनंदन
- पर्यावरण संरक्षण और नर्मदा सेवा का संदेश
- श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वचन का अवसर