इटारसी में कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा”, जीतू पटवारी ने साधा भाजपा पर निशाना
जीतू पटवारी ने कहा – “खाद चोरों की सरकार से किसान परेशान”

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को शहर में “वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा” का आयोजन किया। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी इसमें शामिल हुए।
तुलसी चौक पर आमसभा
यात्रा के बाद तुलसी चौक पर आमसभा का आयोजन हुआ। मंच से संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि—
“चुनाव आयोग को वोट चोरी की जानकारी जनता को देनी चाहिए, अन्यथा समझा जाएगा कि दाल में कुछ काला है।”
किसानों की समस्या पर निशाना
नर्मदापुरम जिले में खाद की कमी का मुद्दा उठाते हुए पटवारी ने कहा—
“प्रदेश में खाद चोरों की सरकार है। यह सरकार व्यापारियों को ब्लैक में खाद उपलब्ध कराती है, लेकिन किसानों को सोसायटियों से खाद नहीं मिल पा रही।”
लोकतंत्र की सुरक्षा की बात
पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने स्पष्ट कहा—
“देश का लोकतंत्र सुरक्षित रहना चाहिए और वोट का अधिकार संविधान के तहत संरक्षित होना चाहिए।”
सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और लोकतंत्र बचाने की अपील की।