मध्य प्रदेश
इटारसी में “एक पंखा पितृ के नाम” पहल : शासकीय स्कूलों को मिले पंखे और LED बल्ब

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी/नर्मदापुरम। जिला शिक्षा केंद्र नर्मदापुरम के DPC डॉ. राजेश जायसवाल की अनूठी पहल “एक पंखा पितृ के नाम” के तहत इटारसी जन शिक्षा केंद्र पथरौटा, ब्लॉक केसला की तीन शासकीय शालाओं में 5 पंखे और 3 LED बल्ब वितरित किए गए।
इस जनहित कार्य में जन शिक्षक शालीन दास और इम्तियाज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने जनसंपर्क से सहयोग जुटाया।
Also Read-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों कांग्रेस द्वारा जोरशोर से की जा रही है,आज जिला कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई
भेंटकर्ताओं का योगदान
- समाजसेवी राम शंकर सोनकर ने स्व. रमेश सोनकर की स्मृति में प्राथमिक शाला झिरमऊ को 2 पंखे भेंट किए।
- वर्मा परिवार, पुरानी इटारसी ने स्व. राज वर्मा की स्मृति में माध्यमिक शाला कीरतपुर को 2 पंखे और 3 LED बल्ब प्रदान किए।
- गोहिया परिवार, इटारसी ने शिक्षक स्व. अशोक गोहिया की स्मृति में प्राथमिक शाला नागपुर कला को 1 पंखा भेंट किया।
सभी शाला परिवारों और जन शिक्षकों ने भेंटकर्ताओं का आभार जताते हुए इस पहल को प्रेरणादायक बताया।