आरिफ के बाद अब मेहनाज भी आगे आईं, प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की इच्छा
नरसिंहपुर की 18 वर्षीय मुस्लिम युवती मेहनाज ने प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने की पेशकश की। इससे पहले इटारसी के आरिफ खान ने भी ऐसा प्रस्ताव दिया था।

Narsinghpur News: इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ खान के बाद अब नरसिंहपुर की 18 वर्षीय मुस्लिम युवती मेहनाज ने भी संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है। मेहनाज ने कलेक्टर शीतला पटले को लेटर सौंपा और उसे संत तक पहुंचाने का आग्रह किया।
संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत
संत प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ से पीड़ित हैं। उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि उन्हें नई किडनी की जरूरत है। तभी से देशभर से लोग किडनी डोनेट करने की पेशकश कर रहे हैं।
मेहनाज का पत्र और भावनाएँ
25 अगस्त को मेहनाज कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं। कलेक्टर के न मिलने पर उन्होंने अपना पत्र कार्यालय में जमा कर दिया। पत्र में लिखा है—
“आप सर्व धर्म एकता के पैरोकार हैं। यदि मेरी एक किडनी से आपको नया जीवन मिल सकता है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य होगा।”
मेहनाज ने खुद को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’ की जिला ब्रांड एंबेसडर भी बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर संत की वाणी सुनी थी, तभी से वह उनकी प्रेरणादायी बातें सुनकर प्रभावित हो गईं।
इंसानियत सबसे ऊपर
मेहनाज ने कहा— “धर्म या जाति से ऊपर इंसानियत होती है। अगर मेरी किडनी से समाज को जोड़ने वाले संत का जीवन सुरक्षित हो सकता है, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।”
पहले आरिफ ने दिखाई थी पहल
इससे पहले इटारसी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने भी प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश की थी। उन्होंने कलेक्टर और ईमेल के जरिए अपनी बात संत तक पहुंचाई थी। हालांकि प्रेमानंद महाराज ने आरिफ की पेशकश ठुकरा दी थी और उन्हें वृंदावन बुलाकर सम्मानित करने की बात कही थी।