आरडब्ल्यूए को बेहतर कार्य के लिए सुविधा प्रबंधन द्वारा सम्मान

ई. आरके जायसवाल
गुरुग्राम; शहर के मध्यवर्गीय लोगों के सबसे पसंदीदा क्षेत्र, सेक्टर-69 स्थित तुलिप वायलेट सोसाइटी में नवरात्रि उत्सव के दौरान पूर्व रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य और उनके बेहतर योगदान के लिए तुलिप इंफ्राटेक एवं एप्पल फ़ैसिलिटीज़ मैनेजमेंट द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए पूर्व आरडब्ल्यूए सदस्यों अध्यक्ष पूजा मिश्रा आनंद, उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, महासचिव आनंद सिंह, संयुक्त सचिव अमित, कोषाध्यक्ष सफ़ल नरूला ने सभी निवासियों और फ़ैसिलिटीज़ मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे समाज की एकजुटता और सहयोग का परिणाम है। हम आगे भी समाजहित के कार्यों में योगदान देते रहेंगे।
पूर्व आरडब्ल्यूए सदस्यों अध्यक्ष पूजा मिश्रा आनंद व महासचिव आनंद सिंह ने क्षेत्रीय निवासी व समाजसेवी ई. आर के जायसवाल बातचीत में अपने उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि आरडब्ल्यूए का दायरा केवल सोसाइटी के भीतर विकास तक सीमित रहता है, किंतु हमारे टीम के नेतृत्व में टीम ने सोसाइटी की सीमाओं से बाहर भी समाजहित के कई ऐतिहासिक कदम उठाए। इनमें प्रमुख रूप से अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ अभियान, डंपिंग यार्ड को पार्क में परिवर्तित, अवैध होर्डिंग, ट्रैफिक समस्या, स्ट्रीट लाइट व वृक्षारोपण अभियान, कामगारों से अवैध वसूली से मुक्ति, सर्विस रोड की मरम्मत इत्यादि कार्य शामिल हैं। इन कार्यों ने न केवल सोसाइटी बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को नई दिशा और पहचान दी है।
वहीं क्षेत्रीय निवासी व समाजसेवी ई. आरके जायसवाल ने पूर्व आरडब्ल्यूए द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सामूहिक सहयोग, बेहतर सुविधाओं के विकास और निवासियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाई है इसके लिए उनकी टीम बधाई के पात्र है। नि:संदेह सेक्टर-69 व क्षेत्रीय इतिहास इस टीम के योगदान को हमेशा याद रखेगा।
नवरात्रि उत्सव के इस अवसर पर सोसाइटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा और डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया, जिसमें निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।