आदिवासी महिला सरपंच के सहयोग में सरपंच संघ मैदान में, दबंग नेता पर कार्रवाई की माँग

संवाददाता सनी लालवानी
केसला। ग्राम पंचायत ढाबाकलां की आदिवासी महिला सरपंच फुलंती इवने के समर्थन में सरपंच संघ ने एकजुट होकर कार्रवाई की माँग उठाई है। संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद पंचायत केसला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन सौंपकर ग्राम के दबंग नेता मुकेश सिंह चौहान पर क़ानूनी कार्रवाई करने की माँग की।
आरोप है कि मुकेश सिंह चौहान पंचायत कार्यों में पैसों की अवैध माँग करता है और पैसे न देने पर महिला सरपंच के खिलाफ बार-बार झूठी शिकायतें दर्ज कराता है। इसके साथ ही वॉट्सएप ग्रुप बनाकर भ्रामक एवं झूठी जानकारियाँ साझा कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश भी की जाती है।
इन घटनाओं से आक्रोशित होकर सरपंच संघ ने महिला सरपंच के समर्थन में एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच संघ कोर कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम तिखड़, सुनील काजले (सहेली), कलाबाई कुमरे (जमानी), लक्ष्मीबाई (पीपलढाना), हेमराज उईके (मोरपानी), अमरनाथ कलमे (भरगदा), धुर्वे सर (तवानगर), शुभम् कलम (चांदोन), जितेंद्र इवने, विकास सेलुकर एवं तारा यादव (उपसरपंच दांडीवाड़ा) सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।