विश्व दिव्यांग दिवस: अमन सदभावना समिति के दिव्यांग साथियों ने केक काटकर मनाया दिवस, रोजगार एवं प्रशिक्षण पर हुई चर्चा
नरसिंहपुर में अमन सदभावना समिति के दिव्यांग साथियों ने सामाजिक न्याय विभाग में केक काटकर विश्व दिव्यांग दिवस मनाया। उपसंचालक अंजना त्रिपाठी ने दिव्यांग रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने का आश्वासन दिया।

नरसिंहपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के दिव्यांग सदस्यों ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कार्यालय पहुँचकर विशेष उत्सव मनाया। इस दौरान उपसंचालक श्रीमती अंजना त्रिपाठी की उपस्थिति में केक काटकर दिव्यांग दिवस का सम्मानपूर्वक आयोजन किया गया।
दिव्यांग साथियों ने रखी रोजगार और प्रशिक्षण से जुड़ी मांगें
कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने उपसंचालक अंजना तिरपाठी से दिव्यांगजनों के लिए—
- रोजगार के अवसर,
- कौशल विकास प्रशिक्षण,
- प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
उपसंचालक महोदया ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही दिव्यांग रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जहां दिव्यांगजनों को विशेष कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
दिव्यांगजनों के उत्साह ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
विश्व दिव्यांग दिवस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि शासन एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिव्यांगजन भी मुख्यधारा में जुड़कर अपने जीवन को सशक्त बना सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सदस्य—
- कुलदीप रजक (जिला अध्यक्ष)
- कमलेश रजक (कोषाध्यक्ष)
- अभय सिंह जाट
- प्रशांत दोहरे
- केशव जाटव
- नरेश जाटव
- मनमोहन लोधी
आदि समिति सदस्य मौजूद रहे।








