गाडरवारा: रोटरी की गोदित शासकीय गंज प्राथमिक शाला में बच्चों को ऊनी स्वेटर, मोजे और बिस्किट वितरित
महान दार्शनिक ओशो और अभिनेता-लेखक आशुतोष राणा की शिक्षास्थली में सेवा कार्य

गाडरवारा। शहर की शासकीय गंज प्राथमिक शाला, जिसे रोटरी क्लब द्वारा गोद लिया गया है, में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर, मोजे और बिस्किट वितरित किए गए।
यह शाला ऐतिहासिक और गौरवशाली परंपरा से जुड़ी हुई है, जहां से विश्व प्रसिद्ध महान दार्शनिक आचार्य रजनीश (ओशो) तथा फिल्म अभिनेता, लेखक एवं कवि आशुतोष राणा (आशु भाई) ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। इसी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब द्वारा बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यह मानवीय पहल की गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला। विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकों ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के साथ सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
रोटरी क्लब ने भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल कल्याण से जुड़े कार्यों में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर रोटेरियन मिनेंद्र डागा, सुनील श्रीवास्तव, सुरेंद्र साहू, अशोक राजपूत, अरुण तिवारी, मनोज वसा, मनीष जायसवाल, मोनू बड़कुर, अमित पटेल, व समस्त शाला स्टॉप आदि उपस्थित थे








