Viral Girl Monalisa का डबल धमाका! बॉलीवुड के साथ साउथ की बड़ी फिल्म भी हुई झोली में, बड़े पर्दे पर दिखेगा जलवा

Viral Girl Monalisa News: महाकुंभ मेले से वायरल होकर चर्चाओं में आई मोनालिसा की किस्मत अब बुलंदियों पर है। सोशल मीडिया पर अपनी मासूमियत और खूबसूरत आंखों से पहचान बनाने वाली मोनालिसा अब एक्टिंग की दुनिया में बड़ा कदम रखने जा रही हैं। पहले बॉलीवुड फिल्म साइन करने के बाद अब उन्हें साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म भी मिल गई है।
मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से करेंगी साउथ डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा जल्द ही मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर कैलाश नजर आएंगे, जिन्हें ‘नीलाथमारा’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली। फिल्म का निर्देशन पी. बीनू वर्गीस कर रहे हैं और जीली जॉर्ज इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
हाल ही में कोच्चि में फिल्म की पूजा सेरेमनी हुई, जिसमें दिग्गज फिल्ममेकर सिबी मलयिल भी मौजूद थे। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी।
बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं एंट्री
सिर्फ साउथ ही नहीं, मोनालिसा का सफर बॉलीवुड तक भी पहुंच गया है। वह जल्द ही निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अमित राव मुख्य भूमिका में होंगे।
इससे पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर उत्कर्ष सिंह थे। वीडियो रिलीज के बाद मोनालिसा की सादगी और अदाओं ने फैंस को खूब दीवाना बनाया था।
वायरल गर्ल से फिल्म स्टार बनने तक का सफर
मोनालिसा का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देखते ही देखते वह “Viral Girl Monalisa” के नाम से मशहूर हो गईं। अब बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के ऑफर्स के साथ उनका सपना बड़े पर्दे पर छा जाने का है।