गाडरवारा में सब्जी मंडी विवाद: प्रशासन की चेतावनी बेअसर, सड़क पर फिर सजी दुकानें, मंडी व्यापारियों की हड़ताल
Gadarwara News: सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाली दुकानों से परेशान मंडी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध किया। प्रशासन की कार्रवाई बेअसर, आंदोलन की चेतावनी।

गाडरवारा | गाडरवारा नगर में सब्जी मंडी के बाहर सड़क किनारे लगने वाली फल-सब्जी दुकानों को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। गुरुवार को पुलिस विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवारा बाजार मार्ग पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर लगने वाली दुकानों को हटाकर सब्जी मंडी परिसर में लगाने के निर्देश दिए गए थे। दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई थी कि अब सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी।
प्रशासन हटते ही फिर सजी सड़कें
हालांकि प्रशासन की यह कार्रवाई कुछ ही देर में बेअसर साबित हुई। पुलिस और नगर पालिका टीम के जाते ही सड़क किनारे फिर से सब्जी के ठेले और दुकानें लगनी शुरू हो गईं। जबकि गंज स्कूल के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर में पर्याप्त जगह उपलब्ध होने के बावजूद कई छोटे दुकानदार मंडी के अंदर दुकान लगाने को तैयार नहीं हैं।
मंडी के दुकानदारों पर आर्थिक संकट
इस स्थिति से सब्जी मंडी के अंदर व्यापार करने वाले दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्राहक मंडी के भीतर जाने के बजाय सड़क किनारे ही सब्जी खरीदकर लौट जाते हैं, जिससे मंडी के दुकानदार दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते रह जाते हैं।
लगातार हो रही इस अनदेखी से आक्रोशित मंडी के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
धमकी देने का आरोप, कार्रवाई की मांग
मंडी व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन के जाने के बाद नईम नामक एक दुकानदार मंडी में आकर उन्हें धमकी देकर गया कि वह बाहर ही दुकान लगाएगा और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दुकानदारों का कहना है कि यह सीधे तौर पर प्रशासनिक कार्यवाही में बाधा डालने जैसा है।
मंत्री, विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष से गुहार
सब्जी मंडी के दुकानदारों ने इस मामले में
- क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह,
- नगर पालिका अध्यक्ष पंडित सेवकनाथ मिश्रा,
- एवं स्थानीय प्रशासन
से मांग की है कि सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली दुकानों पर स्थायी रूप से रोक लगाई जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
मंडी के समस्त फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना है कि वे नियमों का पालन कर मंडी के अंदर दुकानें संचालित कर रहे हैं, ऐसे में बाहर अवैध रूप से दुकानें लगाना अन्याय है।







