नगर परिषद शाहपुर में पार्षदों का हंगामा, अध्यक्ष और CMO पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता
शाहपुर। नगर परिषद शाहपुर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पार्षदों ने परिषद अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) पर मिलकर लाखों रुपए के फर्जी बिलों और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगा दिए।
हंगामे में भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष भी शामिल रहीं। पार्षदों का आरोप है कि lनगर परिषद में छोटे-छोटे कार्यों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाकर लाखों रुपए के बिल पास किए जा रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अंकुर राठौर ने बताया, “मेरे वार्ड में 10 फीट की सीसी नाली का काम ₹20,000 में हो सकता था, लेकिन अध्यक्ष के दबाव में CMO ने ₹1,14,000 का बिल पास कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि करीब ₹3.50 लाख के पाइप खरीदे गए, लेकिन उनमें से केवल दो पाइपों का उपयोग हुआ है, बाकी पाइपों का कोई हिसाब नहीं है।
अन्य पार्षदों ने आरोप लगाया कि “आवक-जावक रजिस्टर और कैश बुक में कई जगह रिक्त पन्ने छोड़े गए हैं तथा फर्जी प्रविष्टियों के माध्यम से रकम निकाली गई है।” पार्षदों ने यह भी कहा कि नगर परिषद के वाहन भी अध्यक्ष और CMO द्वारा निजी कार्यों में उपयोग किए जा रहे हैं।
पार्षदों ने इन तमाम मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। अब यह देखना होगा कि नगर परिषद प्रशासन इन गंभीर आरोपों पर क्या सफाई देता है।







