UP से लापता प्रेमी जोड़ा जबलपुर कोर्ट में पकड़ा गया, शादी के लिए पहुंचे थे कोर्ट

जबलपुर। उत्तर प्रदेश के मेरठ से लापता हुए 25 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती को जबलपुर पुलिस ने कोर्ट परिसर से अभिरक्षा में लिया है। दोनों शादी के लिए अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन देने आए थे। फिलहाल युवती को शेल्टर होम में रखा गया है, जबकि युवक पुलिस अभिरक्षा में है। उत्तर प्रदेश पुलिस के पहुंचने पर दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।
सोशल मीडिया से हुई मुलाकात
अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया कि युवक तालिब ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया और कहा कि वह मेरठ का रहने वाला है तथा युवती के साथ शादी करना चाहता है। दोनों ने पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाए, लेकिन उम्र साबित करने के लिए मार्कशीट नहीं होने के कारण आवेदन आगे नहीं बढ़ पाया।
कोर्ट पहुंचने से पहले ही पकड़े गए
दीपक सिंह के अनुसार, शनिवार को दोनों को शादी के आवेदन के लिए कोर्ट बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने कोर्ट पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक लिया।
दो दिन से थे लापता
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुजफ्फरनगर और मेरठ पुलिस ने सूचना दी थी कि युवक और युवती दो दिन से लापता हैं। सूचना के आधार पर जबलपुर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।







